सीएम योगी ने लिया FIFA Woldcup 2022 का आनंद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:फीफा वर्ल्ड कप-2022 का फाइनल तो कतर में हुआ, लेकिन जश्न लखनऊ में भी हुआ। नवाबों की नगरी में फुटबाल प्रेमियों के उत्साह को देखकर ऐसा लगा जैसे वे भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे हों।
फुटबाल जैसे रोमांच का खेल माना जाता है, रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच बिल्कुल वैसा ही मैच देखने को भी मिला। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी व्यस्ता के बीच समय निकालकर पांच कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर फीफा वर्ल्ड कप का आनंद लिया।एक तरफ जहां प्रशंसक फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल के रंग में डूबे नजर आए तो, वहीं यूपी पुलिस ने भी लोगों के इंट्रेस्ट को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया। अर्जेंटीना के मशहूर खिलाड़ी मेसी ने शानदार गोल किया। मेसी के गोल दागते हुए वीडियो के साथ यूपी पुलिस ने बाइक से रोड पर स्टंट कर रहे युवकों के वीडियो को जोड़ा।