उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ के इंडियन ओवर सीज बैंक में चोरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊलखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में बदमाशों ने 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों रुपये पार कर दिए। बैंक की ग्राहक गीतांजलि ने लॉकर नंबर 61 में बेटी की शादी के लिए आभूषण जमा किया था। उन्होंने कहा कि चोरी में सब चला गया अब हम क्या करेंगे। जैसे पता लगा की बैंक में चोरी हो गई है तो भाग कर देखने आई।

आज सुबह न्यूज़ चैनल और अखबार के माध्यम से पता चला कि बैंक में चोरी हो गई। बैंक वालों ने कोई सूचना नहीं दी लाखों का आभूषण चला गया।