बंद नहीं हो रहा महगाई का सिलसिला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आशियाना बनाना अब और महंगा हो गया है। ईंट, माैरंग, सरिया के बाद अचानक सीमेंट के दाम में भी प्रति बोरी 35 से 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। अचानक बढ़ाई गई कीमतों पर कंपनियों ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।
दाम बढ़ने से क्रेता और विक्रेता दोनों परेशान : इससे जहां एक तरफ घर बनावाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ सीमेंट कारोबारियों में भी नाराजगी है। उनका कहना है कि अचानक इतनी वृद्धि से चले रहे निर्माण कार्यों में ब्रेक लगेगा।
भवन निर्माण पर पडे़गा सीधा असर : अभी तक सीमेंट की बाेरी पर दस रुपये प्रति बोरी का इजाफा किया जाता था, लेकिन अब अचानक की गई बड़ी बढ़ोत्तरी से भवन निर्माण काम पर इसका सीधा असर पड़ेगा। कारोबारियों का कहना है कि सरकारी काम में तो रेट मनमाने तरीके से कम कर दिए जाते हैं, लेकिन आम उपभोक्ता को बढ़े रेट से ही सीमेंट मिलती है। इससे उनकी जेब पर सीधा असर आएगा और उन्हें नुकसान होगा।
सीमेंट के दाम इस प्रकार हैं
- ब्रांड 10 अप्रैल 12 अप्रैल को रेट
- एसीसी 410 460
- अल्ट्राटेक 390 440
- बिरला सम्राट 350 400
- अंबुजा 360 395
- बांगुर 380 415
- केजेएस 300 330