यात्रियों को मिलेगा सस्ता सफर
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यात्रियों को जल्द ही सस्ता व किफायती सफर करवाने के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन तीन और मेमू ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर पटरी पर उतारेगा। इसे लेकर तैयारियां हो गई हैं। महीनेभर के अंदर ट्रेनें पटरी पर उतरेंगी, इसकी आशा जताई जा रही है। रूट व टाइमिंग जल्द तय कर लिए जाएंगे। कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था।इसके बाद मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को धीरे-धीरे पटरी पर उतार दिया गया, लेकिन मेमू ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौटा। इससे लखनऊ से कानपुर, रायबरेली, बाराबंकी, शाहजहांपुर आदि रूटों पर 45 हजार से अधिक दैनिक यात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई। लिहाजा यात्रियों की मांग पर मेमू शुरू की गई।
![](https://swatantradesh.com/wp-content/uploads/2023/08/image-17.png)
लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू को एक्सप्रेस बनाकर चलाया गया, जिससे किराया थोड़ा बढ़ गया। हालांकि, इससे यात्रियों को खासी राहत हो गई। लेकिन अन्य रूटों पर मेमू नहीं चलने से यात्रियों को महंगे टिकट पर यात्रा करनी पड़ रही है। ऐसे में उनकी मांग पर तीन और मेमू चलाने की तैयारी की गई है, जिसके लिए रूट व टाइमिंग पर मंथन चल रहा है।