उत्तर प्रदेशराज्य
बंगला बाजार नहर में उतराता मिला शव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ के आशियाना थानाक्षेत्र में बंगला बाजार नहर में करीब 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो पूरी तरह सड़ चुकी थी। हत्या करके शव को फेके जाने की आशंका में पुलिस छानबीन करने में जुटी है।

आशियाना थाना प्रभारी बृजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि राहगीरों ने उतराती हुई लाश देखकर सूचना दी। शव को बाहर निकाला गया तो सड़ चुका था। शव करीब 15 दिन पुराना लग रहा है, इसलिए शरीर किसी तरह के चोट का निशान भी नही पता चल रहा है। उनका कहना है कि शव कही दूर से बहता हुआ आया है इसलिए घटनास्थल लखनऊ के बाहर का हो सजता है। मृतक की शिनाख्त और घटना के बारे में जानकारी के लिए आसपास के जिलों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।