उत्तर प्रदेशराज्य

पीएम मोदी ने लगाईं 11 डुबकियां

स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भक्ति-प्रेम-ज्ञान रूपी गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर लगे विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम वाले महाकुंभ में अपने मौन से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। मोदी ने विशेष मुहूर्त में अमृतमयी त्रिवेणी में 11 डुबकी लगाईं। भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर देशवासियों के आरोग्य और कल्याण की कामना भी की।मौनी अमावस्या स्नान हादसे के आठ दिन बाद बुधवार को पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरे। वहां से हेलीकॉप्टर से डीपीएस मैदान में उतरे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें लेकर अरैल घाट से मोटर बोट के जरिये 10:49 बजे संगम पहुंचे। मोदी-मोदी के नारों के बीच उन्होंने जेटी से ही जनता का अभिवादन किया।


सिंदूरी लाल ट्रैक सूट और नारंगी धारियों वाले गहरे नीले रंग का पायजामा पहने पीएम मां गंगा को प्रणाम करते हुए आगे बढ़े। गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में जप के लिए माला लिए पीएम ने गुप्त नवरात्र में भीमा अष्टमी तिथि पर भरनी नक्षत्र और पावन शुक्ल योग में स्नान किया। मंत्रोच्चार कर रहे पुजारियों के मुताबिक पीएम ने कुल 11 डुबकियां लगाईं।

Related Articles

Back to top button