बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज 15वें दिन शहर में पेट्रोल व डीजल के दाम 13वीं बार बढ़े हैं। हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम से आम आदमी परेशान है। पिछले 15 दिनों में करीब-करीब 9 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी ने पेट्रोल के दाम 104.45 रुपये प्रतिलीटर कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है।
सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 40-40 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए थे। वाहन ईंधन कीमतों में 22 मार्च से अब तक 13वीं वृद्धि है। इससे पहले करीब साढ़े चार महीने तक वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इन 12 दिन में पेट्रोल लगभग 9 रुपये लीटर महंगा हुआ है।
लखनऊ में मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की बढ़ौत्तरी हुई है। अब पेट्रोल का दाम जहां 104.45 पैसे प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल का रेट भी 96.30 पैसे प्रति लीटर हो गया है।