लोकभवन पर फिर आत्मदाह का प्रयास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन के बाहर शुक्रवार को हरदोई के रहने वाले एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। इसमें तीन महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, परिवार मकान पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान था। जैसे ही पीड़ित परिवार ने लोकभवन के बाहर बारिश के केरोसिन निकाला, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी।

मकान पर कब्जेदारी को लेकर परेशान है परिवार
दरअसल, शुक्रवार सुबह दो महिलाएं तीन पुरुषों के साथ हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित लोकभवन के सामने पहुंचे। लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठते हैं। पांचों लोगों ने कुछ देर खड़े होने के बाद केरोसिन की बोतल निकाली। सभी खुद पर केरोसिन डालने वाले थे कि सुरक्षाकर्मी शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। केरोसिन छीनकर सभी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि पीड़ित परिवार हरदोई के अजदगन कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।