उत्तर प्रदेशराज्य

महिला नक्सली को किया गया गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कांकेर की डीआरजी, फॉल्कान टीम, जिला बल व 04 वीं वाहिनी बीएसएफ की सीओबी डुट्टा से एमडी इस्लाम एसी, सुशील पटेल निरीक्षक, हरीशंकर ध्रुव उप निरीक्षक, सौरभ उपाध्याय उप निरीक्षक थाना प्रभारी कोयलीबेड़ा, हेमन्त साहू सहायक उप निरीक्षक, श्रवण कुलदीप सहायक उप निरीक्षक, संपत टांडिया सहायक उप निरीक्षक के हमराह बीएसएफ व डीईएफ की संयुक्त टीम थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशोकोड़ी, गट्टाकाल की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। गस्त सर्चिंग के दौरान जरिये मुखबीर सूचना पर ग्राम गट्टाकाल की महिला नक्सली दशरी उर्फ समीता पति तीजू कोरसा अपने परिवार से मिलने आई है जो वर्तमान में माओवादी संगठन के किसकोड़ो एरिया कमेटी सदस्या के रूप में सक्रिय रहकर कार्य कर रही है, सूचना पर घेराबंदी कर महिला को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम दशरी उर्फ समीता पति तीजू कोरसा बताई।

गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ पूर्व से कोयलीबेड़ा थाने में एक स्थाई वारंट के अलावा कोरर एवं कोतवाली थाने में पुलिस पार्टी पर हमला आगजनी जैसे गंभीर मामले में तलाश थी। इसके अलावा जिला कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिले में किए अपराधों की जानकारी ली जा रही है।

वह वर्ष 2007 से सकि्रय रूप से नक्सली संगठन में रहकर पानीडोबिर एलओएस, मिलिट्री कम्पनी नम्बर 05, कुएमारी एलआेएस में कार्य की है एवं वर्तमान में किसकोड़ो एरिया कमेटी सदस्य के पद पर कुएेमारी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

माओवादी के खिलाफ पूर्व से कोयलीबेड़ा थाने में एक स्थाई वारंट के अलावा कोरर एवं कोतवाली थाने में पुलिस पार्टी पर हमला, आगजनी जैसे गंभीर मामले में तलाश थी। इसके अलावा जिला कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिले में किए अपराधों की जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार माआेवादी पर छ.ग. शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत् उक्त महिला माओवादी एरिया कमेटी सदस्या पर 05 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।

इन वारदातों में रही शामिल 

वर्ष 2008 में थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गट्टाकाल निवासी बृजलाल पिता सिताराम तेता उम्र 45 वर्ष को जबरदस्ती उसकी दोनो लड़कियो एंव लड़के को दलम मे देने की बात कहकर मारपीट करने की घटना में शामिल थी।

वर्ष 2015 में थाना कोरर क्षेत्रांतर्गत बरबसपुर लौह आयस्क खदान (काईन डोंगरी माईन्स) की मषीनों एवं वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल थी।

वर्ष 2016 में थाना कोरर क्षेत्रांतर्गत बरबसपुर लौह आयस्क खदान (काईन डोंगरी माईन्स) की मषीनों एवं वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल थी।

वर्ष 2020 में थाना कांकेर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जीवलामारी मटेंगा के बीच जंगल पहाडी में पूर्व से घात लगाकर पुलिस पार्टी को जान  से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग करने की घटना में शामिल थी।

Related Articles

Back to top button