टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोंडा में पिछले 72 घंटे में दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हालांकि गनीमत रही कि इस बार किसी की जान नहीं गई। बुधवार को सुबह करीब छह बजे अयोध्या- गोंडा हाईवे पर डुमरियाडीह बनघुसरा गांव के पास निजी बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे बस में सवार 24 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल भेजा गया है। इससे तीन दिन पहले एक पिकअप खाईं में गिर गई थी, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पिकअप में 47 लोग सवार थे।
इस बार भी हादसा श्रद्धालुओं के साथ ही हुआ है। स्थानीय लोगों की ओर से बताया जा रहा है कि प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर निजी बस गोंडा आ रही थी। इसमें कौडिया और खरगूपुर के लोग सवार थे। सभी श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे थे। इसी दौरान गोंडा की तरफ से जा रही ट्रक व प्रयागराज से आ रही बस की भिड़ंत हो गई। जिससे उसमें बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची डुमरियाडीह पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा है। वहीं हादसे की वजह से हाईवे पर दोनों तरफ से जाम लग गया है। पुलिस जाम को हटवाने में लगी है। चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह ने बताया कि घायल यात्रियों का इलाज कराया जा रहा है। कोहरे की वजह से हादसा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।