उत्तर प्रदेशराज्य
गांव-गांव जाएंगे जलशक्ति मंत्री
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:हर घर नल योजना की सराहना करते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा है कि इस योजना को सरकार प्रदेशभर में रफ्तार देगी। इसकी अब तक की प्रगति देखने के लिए उन्होंने तय किया है कि जल्द ही वह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दौरा शुरू करेंगे। बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के एक-एक गांव में जाकर योजना का निरीक्षण करेंगे।
विभाग की एक-एक योजना की नियमित निगरानी और समय पर काम पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत से वर्षों से जूझ रहे बुंदेलखंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले कार्यकाल में जल जीवन मिशन की योजना शुरू की। बाद में सोनभद्र और मीरजापुर को भी इसमें शामिल कर लिया।