उत्तर प्रदेशराज्य
पलटने से बची सद्भावना एक्सप्रेस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गैंगमैन की तत्परता से बाराबंकी अयोध्या रेल मार्ग पर बड़ा रेल हादसा टल गया। लखनऊ-अयोध्या रेल मार्ग पर सफदरगंज रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में गुरुवार को पटरी टूटी मिली। गैंगमैन की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक ने रेल पथ निरीक्षक को इसकी जानकारी दी। करीब 55 मिनट बाद रेल पटरी सही की गई। इस दौरान सद्भावना एक्सप्रेस व टाटा अमृतसर एक्सप्रेस प्रभावित रहीं।
सफदरगंज रेलवे स्टेशन की लूप लाइन की पटरी गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे टूटी मिली। गैंगमैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर भरत भूषण को दी तो उन्होंने तत्काल रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी दी। रेल पथ निरीक्षक को भी बताया गया।