उत्तर प्रदेशराज्य

डरने की नहीं, सतर्क और सावधान रहने की जरूरत

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8901 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 16,786 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान एक लाख 93 हजार 419 कोरोना टेस्ट किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उच्च अधिकारियों के साथ कोविड प्रबंधन की समीक्षा बैठक में कहा कि हमारी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है। प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है। एक ओर जहां नए केस मिलने की संख्या दिनों-दिन कम हो रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या उत्साहवर्धक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस की 72 हजार 393 हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस की 72 हजार 393 हैं। इनमें से 98 प्रतिशत से अधिक लोग मामूली लक्षणों के साथ घर पर ही स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं। एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है। यह अच्छे संकेत हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को कोविड प्रोटोकाल के पालन हेतु जागरूक किया जाए। सतर्कता-सावधानी बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह संक्रमण सामान्य फ्लू की तरह है। इससे डरने की नहीं, सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button