अप्लीकेशन स्टेटस देखने का आज आखिरी मौका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : रेलवे की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 के लिए किये गये आवेदन का स्टेटस जानने का आज आखिरी मौका है। जिन उम्मीदवारों ने रेलवे की केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना – सीईएन 01/2019 के अंतर्गत आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2019 के लिए आवेदन किया है और अभी तक अपने अप्लीकेशन का स्टेटस नहीं चेक किया है, वे अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से अपना अप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं। उम्मीदवार अप्लीकेशन स्टेटस से यह जान पाएंगे कि रेलवे की नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी के अंतर्गत 35 हजार से अधिक विज्ञापित पदों के लिए उनके आवेदन को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एक्सेप्ट कर लिया गया है या रिजेक्ट।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए यदि उनके आवेदन को बोर्ड द्वारा रिजेक्ट किया गया है तो आरआरबी द्वारा इस सम्बन्ध में कोई दूसरा विकल्प नहीं दिया गया है और रेलवे भर्ती बोर्ड इस बारे में कोई भी पत्राचार स्वीकार नहीं करेगा। हालांकि, रेलवे ने 16 सितंबर 2020 को जारी अपने नोटिस में कहा था कि उम्मीदवारों की किसी भी प्रकार की ‘लापरवाही भरी’ या ‘टाइपिंग त्रुटि’ या प्रिंटिंग की गलतियों को ठीक करने का अधिकार रेलवे भर्ती बोर्ड के पास है।
उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी 2019 अप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए अपने सम्बन्धित जोन के रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन स्टेटस पेज पर जा सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी सीधे अप्लीकेशन स्टेट चेक करने के पेज पर पहुंच सकते हैं।