आज रात से टोल में उछाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राष्ट्रीय राजमार्गों पर 1 अप्रैल की रात 12 बजे से सफर करना महंगा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली से जुड़े ज्यादातर राजमार्गों पर टोल टैक्स में कम से कम 10% की वृद्धि की गई है। कुछ कॉमर्शियल वाहनों पर यह वृद्धि 50% तक हुई है।
कार वालों पर कम से कम 5 रुपए का अतिरिक्त टैक्स पड़ेगा। यूपी-हरियाणा में पड़ने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल हाईवे पर अब कार वालों से 1.46 रुपए की जगह 1.61 रुपए प्रति किलोमीटर टोल वसूला जाएगा। नोएडा-आगरा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और मेरठ-हरिद्वार हाईवे पर अभी टोल दरों में वृद्धि नहीं की गई है।
कानपुर हाईवे
कार वालों को एक तरफ से 90 रुपए, छोटे कॉमर्शियल वाहनों को 140 रुपए, बस-ट्रक को 295 रुपए, तीन एक्सल वाले वाहनों को 325 रुपए, चार से छह एक्सल वाहनों को 465 रुपए और सात या इससे अधिक एक्सल वाले वाहनों को 565 रुपए टोल देना होगा।
अयोध्या हाईवे
हल्की कारों को 110 रुपए, छोटे कॉमर्शियल वाहनों को 175 रुपए एक तरफ से देना होगा। इसी प्रकार बस-ट्रक (2 एक्सल) को 365 रुपए, तीन एक्सल वाहनों को 400 रुपए और सात एक्सल वाहनों को 695 रुपए देने होंगे।