उत्तर प्रदेशराज्य

अध्यक्ष की मौजूदगी में ली शपथ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीते शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। समाजवादी पार्टी व अन्य सहयोगी दलों की बैठक बुलाए जाने के बाद भी शिवपाल यादव नहीं पहुंचे थे। 29 मार्च को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में होने वाली बैठक के दिन शिवपाल इटावा में भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे। आज सुबह बुधवार को शिवपाल यादव इटावा से लखनऊ आए और विधायक पद की शपथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में ली।

सहयोगी दल की बैठक में नहीं हुए थे शामिल

पल्लवी पटेल, शिवपाल नहीं पहुंचे थे बैठक में

29 मार्च को अखिलेश यादव के द्वारा शिवपाल यादव, ओमप्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल, आरएलडी के विधान मंडल दल के नेता राजपाल बालियान को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने का निवेदन किया था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में होने वाली सहयोगी दलों की बैठक में शिवपाल यादव नहीं पहुंचे और अपना दल (कमेरावादी) पार्टी के नेता पल्लवी पटेल भी शामिल नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button