शहरी इलाकों में तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा
स्वतंत्रदेश,लखनऊराजधानी में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। बारिश के बाद रोजाना डेंगू के नए मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। रोजाना नए इलाकों में भी डेंगू का डंक तेज हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को डेंगू के 11 मरीज मिले हैं। इनमें सरोजनी नगर, आलमबाग में दो-दो मरीज मिले हैं, जबकि अन्य मरीज दूसरे इलाकों में हैं। वहीं, दो लोगों को मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।
CMO प्रवक्ता योगेश के मुताबिक जिले में 11 लोगों में जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है। सभी का इलाज चल रहा है। किसी की भी हालत चिंताजनक नहीं है। रविवार को सरोजनी नगर, आलमबाग व बाजार खाला इलाके में दो-दो मरीज, इंदिरा नगर, अलीगंज, हजरतगंज, कैसरबाग व चौक में एक-एक मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 125 घरों व आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया, जिसमें कुल दो घरों को नोटिस जारी किया गया। वहीं मलेरिया विभाग की टीम ने एंटीलार्वा का छिड़काव किया।