उत्तर प्रदेशराज्य

3 विदेशी ओमिक्रॉन संक्रमित मिले

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:तेलंगाना में आज ओमिक्रॉन के 3 संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में सोमालिया का नागरिक, केन्या की महिला और 7 साल का बच्चा शामिल है। ये लोग कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल गए थे। तीनों संक्रमितों को हैदराबाद के तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस(TIMS) में भर्ती कराया गया है। अब देशभर में नए वैरिएंट के केस बढ़कर 64 हो गए हैं।

तेलंगाना में 3 विदेशी ओमिक्रॉन संक्रमित मिले, तीनों बंगाल से लौटे थे

ओमिक्रॉन वैरिएंट पर जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के असर को लेकर दक्षिण अफ्रीकी वायरोलॉजिस्ट ने नई स्टडी जारी की है। जोहान्सबर्ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पेनी मूर ने बताया कि यह वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं बना पा रही। वैक्सीन ओमिक्रॉन से थोड़ी ही सुरक्षा देती है। यह सुरक्षा भी शरीर में पहले से मौजूद इम्यून सेल की वजह से मिल रही है।

प्रोफेसर मूर ने बताया कि उन्होंने फाइजर, बॉयोटेक और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन लगवा चुके लोगों के ब्लड सैंपल्स पर ओमिक्रॉन का असर टेस्ट किया। लैब टेस्ट के नतीजों में जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन लगवा चुके लोगों में बाकी के मुकाबले बहुत ही कम एंटीबॉडी लेवल पाया गया।

Related Articles

Back to top button