राज्यसभा के लिए जयंत का नामांकन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया। जयंत ने सपा के सहयोग से RLD कोटे से अपना पर्चा भरा। नामांकन के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। पर्चा भरने के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि, “अखिलेश यादव ने हम पर विश्वास जताया है। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।”
जयंत चौधरी से पहले समाजवादी पार्टी के समर्थन से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और मोहम्मद जावेद अली अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। यूपी में 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं। इसमें 3 सीटों सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उधर, भाजपा ने रविवार रात 6 नामों का ऐलान किया था।
समाजवादी पार्टी के सहयोग से आपने अपना राज्यसभा का नामांकन दाखिल किया ?
जवाब- बहुत बड़ा फैसला है, बड़े विश्वास के साथ हमें अवसर दिया, सम्मान रखा है। लोकदल के कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से काम किया है। कार्यकर्ताओं ने जोड़ने की कोशिशें की। सपा कार्यकर्ताओं के साथ गठबंधन और सभी घटक दलों की कोशिश की है। वह कोशिश जारी रहेगी।
सवाल- मोदी सरकार अपने आठ साल पूरे होने का जश्न मना रही है? इस उपलब्धि को कैसे देखते है?
जवाब- उनसे यह पूछा जाना चाहिए जो वादा उन्होंने किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी क्या हुआ। पूरा कर पाए अगर वह पूरा नहीं कर पाए तो, यह क्या शर्मिंदा होने का कारण नहीं है। जब वह कहते हैं कि मैंने आपको शर्मिंदा नहीं किया, सबसे बड़ा यही कारण है आपने झूठ बोला है। आपके अन्य नेताओं ने किसानों से झूठ बोला, यह सबसे बड़ा पाप है। आपने किसानों की उम्मीदों के साथ खिलवाड़ किया है। आज हालात यह है कि गन्ने का बकाया पड़ा हुआ है।
सवाल-2024 चुनाव को लेकर आप के मुद्दे क्या हैं ?
जवाब- जो विषय केंद्र सरकार पर हैं उनको लेकर भी हम लड़ेंगे। दिल्ली में सामाजिक न्याय विषय पर एक बड़ा आयोजन किया गया। जिसमें सभी विपक्षी दलों में एकता बनी है। हमारी जो मांगे हैं, नौकरियां कहां मिलेगी ना पब्लिक सेक्टर में हैं ना प्राइवेट सेक्टर में हैं। फिर भी हर सेक्टर में नौकरी को ले करके पक्षपात है। दूसरा मुद्दा है कि, हम लोग एनएससी लाना चाहते हैं, पूरे देश भर में गिनती करना चाहते हैं। कौन बांग्लादेशी है उनकी गिनती हो, लेकिन देशी हैं, जो मूल निवासी हैं वह सभी राज्य में रहते हैं उनकी गणना नहीं करना चाहते हैं। इन दो विषयों को लेकर हमने कार्यक्रम किया । जनता से जुड़े हुए दोनों विषय पर सरकार को घेरेंगे।