ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अमेठी की पीडि़ता के विधान भवन के सामने आग लगाकर आत्मदाह के प्रयास का मामला अभी पुराना भी नहीं पड़ा था कि मंगलवार को एक महिला ने फिर आत्मदाह का प्रयास किया है। इस महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली है। महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के विधान भवन के सामने महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया है। इस महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। मामला धर्म परिवर्तन का बताया जा रहा है। अंजना तिवारी ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम आइशा रखा था। इसका पति सउदी अरब में नौकरी करता है। महराजगंज निवासी अंजना तिवारी ने वैवाहिक संबंध खराब होने और दहेज उत्पीड़न के चलते आग लगाकर जान देने का प्रयास किया है। पुलिस इसके आत्मदाह करने के प्रयास का कारण जानने मे लगी है।