निकाय चुनाव में 52 हजार से ज्यादा नामांकन
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बंपर नामांकन हुए। सोमवार को 26 हजार से अधिक नामांकन हुए। अब कुल 7678 पदों के लिए 52 हजार से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में डट चुके हैं।देर रात तक राज्य निर्वाचन आयोग जिलों से नामांकन की सूचना एकत्र करता रहा। नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार 18 अप्रैल को होगी। 20 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद ही चुनाव की असली तस्वीर साफ होगी।पहले चरण का चुनाव 37 जिलों की कुल 390 नगरीय निकायों व उनके 7288 वार्डों में हो रहा है। इनमें 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका व 276 नगर पंचायतें शामिल हैं।नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन था, भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने सोमवार को ही नामांकन पत्र भरा है। राज्य निर्वाचन आयोग देर रात तक आगरा, वाराणसी, प्रयागराज व गोरखपुर जिले से नामांकन की सूचना एकत्र करने में जुटा रहा।
दूसरे चरण में 7,006 पदों के लिए 24 तक होंगे नामांकन
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन सोमवार से निर्वाचन अधिकारियों की सार्वजनिक सूचना जारी करने के बाद शुरू हो गया। पहले दिन केवल 22 नामांकन हुए। 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 7006 पदों के चुनाव दूसरे चरण में होंगे। नामांकन पत्र 24 अप्रैल तक भरे जाएंगे। 11 मई को मतदान होगा।
दूसरे चरण का चुनाव मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, व मीराजापुर मंडल के 38 जिलों में होगा। सभी नगरीय निकायों के निर्वाचन अधिकारियों ने सोमवार सुबह सार्वजनिक सूचना जारी कर दी। इसके साथ ही नामांकन पत्रों के खरीदने व जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
24 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी। नाम वापसी 27 अप्रैल व चुनाव चिह्नों का आवंटन 28 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण का मतदान 11 मई गुरुवार को होगा। मतगणना 13 मई को होगी।