उत्तर प्रदेशराज्य

मासूम को नही मिला समय से इलाज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बड़े चिकित्सा संस्थानों की लापरवाही अब आम बात हो गई है। गंभीर मरीजों को बेड खाली न होने के बात कहकर टरकाया जाता है। बाद में इलाज के अभाव में मरीज दम तोड देते है। बुधवार को एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया। मोहान रोड पर बने राजकीय बालगृह विशेषीकृत के संवासी 10 साल के सुमित को जब बालगृह के जिम्मेदार मंगलवार रात को KGMU लेकर पहुंचे तो भर्ती करने के बजाय कुछ दवाएं लिखकर डॉक्टरों ने लोहिया संस्थान रेफर कर दिया।

लखनऊ में 10 साल के मासूम को नही मिला समय से इलाज, हुई मौत

बाद में जब उसे लोहिया संस्थान ले जाया गया तो वहां भी इमरजेंसी में बेड खाली न होने की बात कहकर लौटा दिया। इस बीच पूरी रात मासूम स्ट्रेचर पर तड़पता रहा। बुधवार दोपहर बाद KGMU में उसे भर्ती किया गया पर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।राजकीय बालगृह विशेषीकृत की प्रभारी रश्मि वर्मा का कहना है कि मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक मासूम को KGMU और लोहिया संस्थान दोनों ही जगह बेड नही मिला। दोपहर बाद KGMU में भर्ती किया गया पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई है। लोहिया संस्थान में डॉक्टरों ने हाथ लगाना भी मुनासिब नही समझा। ट्रामा सेंटर प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि बच्चे को भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान ही उसकी मौत हुई है। देर से क्यों भर्ती किया गया इसकी जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button