उत्तर प्रदेशराज्य

एक क्लिक पर अफसर देखेंगे अस्पतालों की व्यवस्था

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए सरकार की ओर से तमाम कवायद की जा रही है। इसी क्रम में अब सरकारी अस्पतालों की हकीकत जानने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों को CCTV कैमरे से जोड़ा जा रहा है। यह सीधे लखनऊ मुख्यालय से जुड़ा होगा। वहां बैठे विभाग के उच्चाधिकारी एक क्लिक पर किसी भी अस्पताल को देख सकेंगे।

मरीजों को क्या परेशानी हो रही है, डॉक्टर ओपीडी में हैं या नहीं? यह सब स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी देख सकेंगे। प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल में इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। सभी वार्डों के साथ ही ओपीडी, पर्चा काउंटर, दवा काउंटर, एक्स-रे कक्ष, एमआरआई, पैथालॉजी अन्य प्रमुख पर उच्च क्वालिटी के कमरे लगाए गए।खास बात यह है कि सरकारी अस्पतालों में लगे CCTV कैमरे 24 घंटे एक्टिव मोड में ही रखने हैं। यह इंटरनेट से कनेक्टेड होंगे ताकि राजधानी में बैठा कोई भी बड़ा अधिकारी अस्पताल का नाम डालते ही उस अस्पताल को देख ले। शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि कैमरे हमेशा ऑन रखे जाने हैं ताकि अफसर चाहे जब किसी भी हास्पिटल के किसी भी वार्ड के अंदर की तत्काल की स्थिति देख लें। मरीजों की सुविधा को देखते हुए इस तरह की पहल की गई है।तेज बहादुर सप्रू अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शारदा चौधरी बताती हैं कि अस्पताल में सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं। यहां की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी CCTV कैमरे के जरिए लखनऊ या दिल्ली में बैठे अधिकारी आसानी से पा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button