पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:हाईस्कूल, इंटरमीडिएट समेत अन्य कक्षाओं की परीक्षाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पहली अप्रैल को ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से छात्रों को उबरने के मंत्र देते हैं और परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम को लेकर सभी केन्द्रीय विद्यालयों, राजकीय इंटर कालेजों, जवाहर नवोदय विद्यालय व अन्य सभी विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम को सभी छात्रों तक पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। केंद्रीय विद्यालय अलीगंज की प्रिंसिपल संगीता यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कोरोना काल के बाद जो छात्र आफलाइन परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं, उनके लिए परीक्षा पर चर्चा बहुत उपयोगी हैं।
कार्यक्रम दूरदर्शन के सभी चैनलों जैसे डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया द्वारा सीधे प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग कई वेबसाइट जैसे PMO, mygov.in तथा शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव और स्वयंप्रभा के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा