70 हजार लोग बनेंगे साक्षी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं। भाजपा ने स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में वापसी की है। योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन इकाना स्टेडियम में किया गया है।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में 70 हजार लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है। शासन ने योगी 2.0 सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के सफल आयोजन के लिए सात पीसीएस अधिकारियों को जिलाधिकारी लखनऊ से संबद्ध किया है। नियुक्ति विभाग ने बुधवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। यह अधिकारी 19 मार्च की शाम से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह और नड्डा को भेजा गया न्योता
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्र सरकार के तमाम मंत्रियों, सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को आंमत्रित किया गया है। इसके साथ ही करीब 70 हजार लोगों के मौजूद रहने की व्यवस्था की जा रही है।