उत्तर प्रदेशराज्य
8 महीने में योगी को तीसरी धमकी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा मैसेज भेजने वाले ने लिखा, ‘जान से मारेंगे 24 घंटे के अंदर, खोज सकते हो तो खोज लो। AK-47 से 24 घंटे के अंदर मार दूंगा।’ इस बाबत सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज की गई है। सर्विलांस की मदद से बलिया से एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

पहले भी मिली चुकी है धमकी
- पहला मामला: 23 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी वाला मैसेज आया था।
- दूसरा मामला: 21 मई 2020 को भी यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक वॉट्सऐप मैसेज के जरिए धमकी मिली थी। इसमें लिखा गया था कि ‘CM योगी को बम से मारने वाला हूं, मुसलमानों के जान के दुश्मन हैं वो।