वरुण का योगी को तीसरा पत्र
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भाजपा के फायर ब्रांड नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने किसानों के समर्थन में एक माह के अंदर तीसरा पत्र लिखा है। सीएम योगी आदित्य को संबोधित करते हुए लिखे गए इस पत्र में उन्होंने एक बार फिर किसानों के मुद्दों को उठाया है। साथ ही उन्होंने गन्ने का दाम 25 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए जाने को लेकर सीएम की सराहना की है।
वरुण गांधी ने अपने पत्र में आगे कहा कि राज्य सरकार को गन्ने का दाम 400 रुपए प्रति क्विंटल कर देना चाहिए। भाजपा सांसद के मुताबिक यदि सरकार किसी कारणवश गन्ने के मूल्य में प्रत्यक्ष वृद्धि नहीं कर सकती, तो उसे अपने स्तर पर 50 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा करनी चाहिए।किसानों के समर्थन में खड़े नजर आ रहे वरुण गांधी का सीएम योगी को यह पहला पत्र नहीं हैं। इससे पहले भी उन्होंने दो पत्र लिखकर योगी सरकार से किसानों की मांगें सुनने की अपील की थी। 5 सितंबर को हुई किसान महापंचायत में भी वरुण गांधी किसानों की आवाज उठा चुके हैं।