जी-23 समूह हुआ एक्टिव, भविष्य को लेकर जताई चिंता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित हो गए हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चार राज्यों में जीत हासिल की है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जीत दर्ज की है। हालांकि, इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पांचों राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस की हार को लेकर पार्टी में ही आवाजें उठने लगी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के जी-23 समूह के नेताओं की गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में जी-23 समूह के नेताओं ने पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने पार्टी के भविष्य को लेकर अपनी चिंता भी जताई।
दरअसल, पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न चुनावों में कांग्रेस पार्टी की अपमानजनक हार के बाद जी-23 समूह के नेताओं की बैठक हुई है। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान कुछ नेताओं ने सुझाव दिया कि उन्हें आगामी कांग्रेस कार्यसमिति को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि बैठक में मुख्यमंत्री, युवा कांग्रेस के नेता और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष केवल गांधी परिवार की प्रशंसा करते हैं। लेकिन गंभीर मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं।