उत्तर प्रदेशराज्य
बिजली कटी है और कागजों पर समस्या समाधान हो गया
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:बिजली कटौती निजात नहीं दिलाने पर पावर कॉर्पोरेशन के इंजीनियर उपभोक्ताओं के साथ धोखा करने लगे है। कटौती पर शिकायत करने के बाद समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है लेकिन कागजों पर उसका समाधान कर दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने इसका खुलासा किया है।

उन्होंने बताया कि 1912 की हकीकत जानी तो पता चला कि समस्या का समाधान हुआ नहीं और उसको कागजों पर सही कर दिया गया है। दरअसल, 11 केवी और एलटी लाइन की वजह से आने वाली खराबी दो घंटे में सही होनी चाहिए। अब दो घंटे में कई बार मौके पर लोग नहीं पहुंच पा रहे है। यहां तक की फॉल्ट खोजने में दिक्कत हो जाती है। ऐसे में 2 घंटे बाद कागजों पर दिखा दिया जाता है कि समस्या का समाधान हो गया है।