उत्तर प्रदेशराज्य

पहले पोस्टल बैलेट फिर खुलेंगी ईवीएम

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दस मार्च को सबसे पहले पोस्टल बैलेट और इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबीएस) का परिणाम आएगा। इसके बाद ईवीएम खुलेंगी तो तेजी से परिणाम सामने आने लगेंगे। मतगणना के लिए तकरीबन 750 अफसरों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में मतगणना के लिए अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है। हर विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए चार और ईटीपीबीएस के लिए एक टेबल लगाया गया है। उम्‍मीद की जा रही है क‍ि सुबह नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

गोरखपुर में मतगणना की तैयार‍ियां शुरू हो गई हैं। इसके ल‍िए गोरखपुर व‍िश्‍व‍िद्यालय में सभी तैयार‍ियां पूरी हो गई हैं।

कर्मचार‍ियों को द‍िया गया प्रश‍िक्षण

कलेक्ट्रेट स्थित ई डिस्ट्रिक्ट में सभी आरओ, एआरओ को मतगणना की जानकारी दी गई है। सबसे ज्यादा प्रशिक्षण ईटीपीबीएस की गिनती के लिए दिया गया। बताया गया कि किस तरह गिनती कर इसकी जानकारी दर्ज करनी है। सभी को मतगणना में बरती जाने वाली सावधानियां भी बताई गईं। मंगलवार को भी प्रशिक्षण दिया गया।जिला बचत अधिकारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती के लिए 14 मतगणना टेबल लगाए गए हैं। हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है। इनके सहयोग के लिए एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी हर टेबल पर ड्यूटी लगाई गई है। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में चार टेबल लगाए जा रहे हैं। हर टेबल पर चार-चार कर्मचारी होंगे। ईटीपीबीएस के लिए हर विधानसभा में एक टेबल बनाया गया है। अफसरों ने स्ट्रांग रूम के बाहर की व्यवस्था देखी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखी। सुरक्षाकर्मियों से सतर्क रहने को कहा गया।

Related Articles

Back to top button