अभिषेक बचन करोना वायरस के ठीक होने के बाद का प्लान..
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में कोरोना वायरस से जंग लड़कर लौटे हैं। कोरोना वायरस पर जीत दर्ज करने के बाद एक्टर अपने काम पर ध्यान देने की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक होने के बाद दिए अपने पहले इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो अपने काम पर फोकस कर रहे हैं, क्योंकि उनके कई प्रोजेक्ट रुके हुए हैं।
अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘मेरी योजना काम पर वापस जाने की है। मुझे अभी ‘द बिग बुल’ और ‘बॉब बिश्वास’ को पूरा करना है। हमारी योजना इसे जल्द से जल्द और जितनी जल्दी हो पूरा करने की है।’ जब अभिषेक से पूछा गया कि कोरोना पीड़ित या जो लोग इस बीमारी को लेकर घबराए हुए हैं, उनके लिए उनका क्या संदेश है तो अभिनेता ने कहा, ‘मैं कहने वाला कौन होता हूं। न ही मैं चिकित्सा सलाह देने के लिए योग्य हूं। व्यक्तिगत रूप से मैं बस इतना ही कह सकता हूं, मानसिक रूप से सकारात्मक रहें और अनुशासित रहें।’