नहीं रही सुरेखा सिकरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बालिका वधू की दादी सा यानि सुरेखा सीकरी आज हमारे बीच नहीं रहीं। करोड़ों दिलों पर राज करने वाली इस एक्ट्रेस ने 75 साल की उम्र में दुनिया तो अलविदा कह दिया। सुरेखा ने ग्लैमर नहीं बल्कि अपने टैलेंट के बलबूते पर फिल्मों में अपनी पहचान बनाई थी।
यूं तो ये प्रतिभाशाली एक्ट्रेस 50 सालों से फिल्म और टीवी से जुड़ीं थी मगर उन्हें भारत के घर-घर में टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ की सख्त महिला के किरदार ‘दादी सा’ से पहचान मिली। आज भी सुरेखा को इस किरदार के लिए याद किया जाता है।
सुरेखा सीकरी फिल्म तमस, मम्मो और बधाई हो के लिए 3 बार बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस के मैनेजर ने की है। सुरेखा पिछले लंबे समय से बीमारी थीं। उन्हें पिछले साल भी ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद से अब तक उनका स्वास्थ ठीक नहीं हो पाया था।