रक्षाबंधन में अमृत महोत्सव की झलक
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:रक्षाबंधन पर इस बार आजादी के अमृत महोत्सव की झलक देखने को मिलेगी। शहर के सराफा कारोबारियों ने तिरंगा राखी बनवाई है। बाजार में यह राखी 500 से 2000 रुपए में मिल रही है। कारोबारियों का कहना है कि वह हर साल कुछ न कुछ नया लाने की कोशिश करते हैं। इस बार अमृत महोत्सव को देखते हुए तिरंगा राखी आई है।

चौक सराफा व्यापार के विनोद माहेश्वरी बताते हैं कि लखनऊ से आस – पास के 15 जिलों में यह राखी भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले का सैंपल लोगों को उन्होंने वाट्सऐप के माध्यम से भेजा था। उसके बाद इसके काफी ऑर्डर आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें छोटे से लेकर बड़ी लाइज दोनों है।तिरंगा राखी के साथ-साथ महाकाल और ओम वाली राखी भी मार्केट में काफी ट्रेड कर रही है। सावन की वजह से शिव भक्तों को यह राखी काफी पसंद आ रही है। यह भी चांदी में आ रही है। कारोबारियों ने बताया कि इसमें 500 से 1500 रुपए तक माल आ रहा है।