उत्तर प्रदेशराज्य

मुख्‍यमंत्री को एक बार फिर जान से मारने की धमकी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली। धमकी भरा यह संदेश रविवार शाम डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर भेजा गया था। पुलिस ने पूरे मामले से पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया था।

लखनऊ डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर भेजा गया था धमकी भरा संदेश। नंबर ट्रेस कर आगरा पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी सचिन सिंह के साथ टीम।

विवेचना में साइबर सेल द्वारा फोन नंबर की जांच में लोकेशन आगरा की मिली। जिसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी सचिन सिंह के साथ टीम ने ग्राम अकोला थाना मांगरोल आगरा से आरोपित नाबालिक को दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि विद्यालय बंद होने व पुलिस द्वारा घर के बाहर मैच ना खेलने देने से वह नाराज था। जिसके कारण ये मैसेज किया था। नाबालिक के पिता सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मास्टर है।

पुलिस का कहना है कि नाबालिक को बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने नाबालिक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे उसने धमकी भरा मैसेज भेजा था। छानबीन में सामने आया है कि नाबालिक ने मोबाइल फोन से संदेश डिलीट कर दिया था।

Related Articles

Back to top button