उत्तर प्रदेशराज्य
क्या अब मेडिकल की पढाई हिंदी में भी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को निजी मेडिकल कालेजों की फीस आधी करने की बात कही। साथ ही कहा कि गरीब का बच्चा अंग्रेजी नहीं पढ़ पाता तो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कर डाक्टर बन सकेगा। पीएम की यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बड़ी संख्या में मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए भारतीय छात्र वहां फंसे हैं।
कुछ दिन पहले ही पीएम ने निजी विश्वविद्यालयों से मेडिकल की सस्ती शिक्षा मुहैया कराने की अपील की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी जिससे देश में ही मेडिकल की पढ़ाई के अवसर मिलें और छात्रों को विदेश न जाना पड़े।