उत्तर प्रदेशराज्य

आईपीएस मंजिल सैनी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देश की सियासत की धुरी बन चुकी बनारस की धरती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज  मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे। वो अब से थोड़ी देर बाद रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र देंगे। इसके बाद वे करखियांव स्थित पैक हाउस जाएंगे। वहां से बनारसी लंगड़ा आम, मिर्च सहित अन्य उत्पादों को दुबई के लिए रवाना करेंगे।आम चुनाव में यूपी में क्लीन स्वीप के लिए सीएम पहले काशीपुराधिनाथ और काशीपुराधिपति का आशीर्वाद लेकर सियासी रण का शुभारंभ करेंगे।  आम चुनाव 2024 की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से करेंगे।

काशी कोतवाल में दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी अभी बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे हैं।  केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसभा में सीएम डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ ही जन मानस की नब्ज भी टटोलेंगे। 

Related Articles

Back to top button