आजम खां को रामपुर कोर्ट से बड़ी राहत
स्वतंत्रदेश,लखनऊसपा नेता आजम खां के एक और मामले में बुधवार को फैसला आया। कोर्ट ने सपा नेता आजम खां को राहत देते हुए उन्हें बरी कर दिया है। इस मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां को भी राहत मिली है। गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के 12 मुकदमे वर्ष 2019 में दर्ज किए गए थे।
इनमें से एक मामले में सपा के पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां, ठेकेदार बरकत अली, रिटायर्ड सीओ आले हसन, फिरोज खां, रानू खां, ओमेन्द्र चौहान और आजम खां को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में बुधवार को सुनवाई हुई।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सपा नेता आजम खां, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, ठेकेदार बरकत अली, रिटायर्ड सीओ आले हसन, फिरोज खां, रानू खां, ओमेंद्र चौहान को बरी कर दिया। इससे पहले सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। इन सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया।