आईएफएस अफसर ने की आत्महत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी अतिबल सिंह ने गोमती नगर विशाल खंड आवास पर की आत्महत्या। दोपहर करीब 12 बजे अपने आवास पर रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या। घटना के दौरान उनकी पत्नी पड़ोस में गईं थीं। इस दौरान नौकर घर पर ही था। अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी अतिबल सिंंह (67) निवासी गोमतीनगर की पत्नी आशा सिंह अपने नौकर/ड्राइवर शिवमंगल के साथ कही काम से बाहर गयी थी थोड़ी देर बाद जब नौकर राम अपने मालिक को चाय देने के लिए गया तो वह कमरे में दिखाई नहीं दिये, थोड़ी देर बाद वह बाथरूम में गया तो देखा कि अतिबल सिंह ने अपने लाइसेन्सी रिवाल्वर से अपने आपको गोली मार ली थी, जिनको इलाज हेतु सहारा हास्पिटल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा अतिबल सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी थे। मृतक के एक पुत्र अभिषेक है, जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। मृतक की एक पुत्री आकांक्षा है, जो शादी शुदा है, जो पुणे में रहती है व मृतक के एक पुत्री आनमिका है, जो रेंजर की ट्रेनिंग कर रही है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। परिजनों के अनुसार उन्हें बैक में बहुत दर्द था। काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। बीमारी से तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया है।