छूटे हुए लोगों को जल्द लगेगी वैक्सीन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने समीक्षा की। टीकाकरण के लिए गठित स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छूटे हुए लोगों को अभियान चलाकर जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाए। घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों को चिन्हित किया जाए और उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रचार-प्रसार में तेजी लाई जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने टीकाकरण से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए।
अब तक प्रदेश में कुल 27.92 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। कुल 14.74 करोड़ वयस्कों को टीका लगाया जाना है। 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी पात्र लोगों को टीके की पहली डोज और 69.76 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 87.48 प्रतिशत लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है।