जहरीली शराब कांड में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में 21 फरवरी को जहरीली शराब बोलट नंबर 1 पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने इस क्षेत्र की तीन दुकानों सहित जिले की आठ शराब की दुकानों को निलंबित किया है। जिले के DM अमृत त्रिपाठी का कहना है कि मामले में जो भी लोग दोषी और किसी भी तरह की संलिप्तता पाई जाऐगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के माहुल क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी जबकि 60 से अधिक लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
DM अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर माहुल क्षेत्र में हुई जहरीली शराब की घटना हादसे के बाद इस क्षेत्र की तीन दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वाली दुकानों में अंबारी, फूलपुर व बिलारमऊ ख की तीन दुकानों को निलंबित किया गया है। इस मामले में एक मुकदमा फूलपुर थाने में जबकि दो मुकदमें अहिरौला थाने में दर्ज है। इन तीनों दुकानों से अवैध शराब बरामद हुई थी। जांच में सत्यता पाए जाने पर इन दुकानों को निलंबित किया गया है। अंबारी की दुकान के अनुज्ञापी चन्द्रकेश यादव, बिलारमऊ दुकान के अनुज्ञापी ज्ञान प्रकाश यादव व माहुल दुकान के अनुज्ञापी रंगेश यादव की दुकानों से जहरीली शराब बरामद भी हुई थी। इस मामले में तीनों के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज हुआ है। पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव का रिश्तेदार रंगेश यादव इस मामले में गिरफ्तार भी हो चुका है।