उत्तर प्रदेशराज्य
बीमा कर्मियों ने राष्ट्रपति व पीएम को पत्र लिखकर बताई पीड़ा
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सरकारी बीमा कंपनियों को बचाने के लिए जनरल इंश्योरेंस इम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पीड़ा बताई गई।एसोसिएशन के जोन उपाध्यक्ष जीएस सिंह ने बताया कि पत्र में सरकारी बीमा कंपनियों को बचाने का आग्रह किया गया है। पिछले डेढ़ वर्ष में सामान्य बीमा उद्योग में कई एकतरफा और निजी क्षेत्र के हितों को प्राथमिकता देने वाले फैसले लिए गए हैं।
इसका उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों को परोक्ष रूप से अस्थिर करना और निजी सामान्य बीमा कंपनियों को मजबूत करना है। संयुक्त सचिव सौरभ मिश्रा ने बताया कि यह भारत सरकार के हित के प्रतिकूल है।