सावधानी और सतर्कता ही नियंत्रण का आधार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर स्तर पर सावधानी बरती जाए। टीकाकरण, टेस्टिंग और ट्रेसिंग का कार्य जारी रखा जाए। वह कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए। होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, मेडिसिन किट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।
प्रदेश में 844 नए मरीज मिले
प्रदेश में 844 नए करोरा मरीज मिले हैं, जबकि 1647 ठीक हुए हैं। अब प्रदेश में 8683 एक्टिव केस बचे हैं। इसी तरह अब तक 28 करोड़ 51 हजार से अधिक कोविड टीका लग चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को टीका लग चुका है। 77 फीसदी से अधिक वयस्क टीके की दोनों डोज ले चुके हैं।