गहरी खाई में पलटी स्लीपर बस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां मुरादाबाद-रामपुर बॉर्डर पर 20 फीट गहरी खाई में 100 यात्रियों से भरी एक स्लीपर बस पलट गई। हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। 10 की हालत गंभीर है। घायलों को रामपुर और मुरादाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस सीतापुर से पानीपत की ओर जा रही थी। हादसा मूंढापांडे थाना क्षेत्र में स्यौहारा बाजे के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला।
अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए खाई में गिरी
बताया जा रहा है कि हाईवे पर किसी गाड़ी को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए खाई में पलट गई। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। बस में ज्यादातर कामगार सवार थे, जो पानीपत जा रहे थे।