उत्तर प्रदेशराज्य

खुलेंगे स्कूल,नई गाइडलाइन जारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी सोमवार से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। इन कक्षाओं के स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला गया है। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र अब स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करेंगे। हालांकि, स्कूलों को कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। सभी सरकारी-निजी कार्यालयों को भी पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।

14 फरवरी से खुलेंगे नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल

मास्क अनिवार्य रूप से सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को लगाना होगा। स्कूल के मुख्य द्वार पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। यहां इंफ्रा रेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर इत्यादि की मदद से कोरोना के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा। स्कूल परिसर में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की भी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन कर कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button