11 हजार किसानों का ऋण माफ किया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चुनावी सीजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांचवीं बार आज गाजियाबाद आ रहे हैं। वह मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के आरएन रिसॉर्ट में दोपहर 3 बजे प्रभावी मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे। योगी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी आएंगे, लेकिन वह लोनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे और फिर साहिबाबाद क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे।

गाजियाबाद में 11230 किसानों का ऋण माफ
किसानों के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का मानना था कि देश की खुशहाली का रास्ता गांव और खेतों से होकर गुजरता है। आज डबल इंजन की भाजपा सरकार उनकी भावनाओं के अनुरूप किसानों का मानवर्धन कर रही है। गाजियाबाद में 56 हजार 775 अन्नदाता किसानों को वार्षिक छह हजार रुपए की सम्मान निधि मिल रही है।
हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित है। 2017 में हमने पहला निर्णय 36 हजार करोड़ से 86 लाख किसानों का ऋण माफी का लिया। बिना भेदभाव गाजियाबाद में 11230 अन्नदाताओं के 82 करोड़ 13 लाख रुपए के फसली ऋण माफ हुए।