उत्तर प्रदेशराज्य

नोएडा में पहली बार किसी हस्ती के नाम द्वार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नोएडा में स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के याद में प्राधिकरण लता मंगेश्कर द्वार बना रहा है। इसे एफओबी का रुप दिया जा रहा है। ये एफओबी सेक्टर-16ए की पार्किंग को फिल्म सिटी से जोड़ते हुए बनाया जा रहा है। इससे पहले किसी भी एफओबी को बड़ी हस्ती के नाम से नहीं जोड़ा गया है।

लता मंगेश्कर के नाम जाना जाएगा फिल्म सिटी एफओबी

दोनों गेटों पर लता जी की बनाई तस्वीर
एफओबी के दोनों गेटों पर लता जी की तस्वीर बनाई गई है। जिसमें उनका जन्म दिन 28 सितंबर 1929 और निधन की तारीख छह फरवरी 2022 के अलावा उनको कौन से कौन से सम्मान दिए गए इसे भी अंकित किया जा रहा है। आने जाने लोग भी उनको श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

पहली बार किसी हस्ती के नाम से बनाया गया एफओबी
प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश ने बताया कि शहर में पहली बार इस तरह से किसी बड़ी हस्ती के नाम पर एफओबी का नाम रखा गया है। यहां एक स्मृति स्थल भी बनाया जाएगा। इसका निर्माण शुरू कर दिया गया है। एक से डेढ़ माह में काम पूरा कर लिया जाएगा। खास से है कि इस एफओबी के जरिए फिल्म सिटी से आने जाने वाले लोगों को पार्किंग तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button