उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में दिवाली को लेकर पटाखा कारोबार शुरू हो चुका है।

। दीपावली पर्व को लेकर पटाखा कारोबार शुरू हो चुका है। बाहरी जिलों से खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है। मार्केट में इस बार तेज शोर और धमाका करने वाली बड़ी चटाइयां, बम समेत कई अन्य आइटम गायब हैं। इनका स्थान ग्रीन पटाखों ने लेना शुरू कर दिया है। आसमानी आइटम की भरमार है। ग्रीन पटाखे कोई सीटी की मध्यम धुन के साथ आकाश में अलग-अलग रोशनी बिखेरता नजर आएगा तो कोई एक-एक कर रंगीन छतरी बनाएगा।स्काई विसिल का अंदाज निरालायह ग्रीन पटाखा छुड़ाते ही चंद सेकेंडों में ऊंचाई नापते हुए आकाश पर पहुंचेगा और उससे धीमी सीटी की आवाज निकलती रहेगी। इसी के साथ पटाखा तमाम तरह की रोशनी से आसमान जगमगा उठेगा। करीब ढाई सौ से रुपये लेकर 1200 तक की रेंज वाले इस आइटम को पसंद किया जा रहा है।

लखनऊ के पटाखों के साथ सजने लगी मार्केट।
लखनऊ में दिवाली को लेकर पटाखा कारोबार शुरू हो चुका है। 

स्काई विसिल का अंदाज निरालायह ग्रीन पटाखा छुड़ाते ही चंद सेकेंडों में ऊंचाई नापते हुए आकाश पर पहुंचेगा और उससे धीमी सीटी की आवाज निकलती रहेगी। इसी के साथ पटाखा तमाम तरह की रोशनी से आसमान जगमगा उठेगा। करीब ढाई सौ से रुपये लेकर 1200 तक की रेंज वाले इस आइटम को पसंद किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button