उत्तर प्रदेशराज्य

नमकीन खाने के बाद तीन सगी बहनों की तबीयत बिगड़ गई

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ऊंचाहार के मिर्जा इनायतुल्लापुर मजरे दौलतपुर गांव में शनिवार की सुबह लाई नमकीन खाने के बाद तीन सगी बहनों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन उन्हें एनटीपीसी अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक दो बहनों की मौत हो चुकी थी। तीसरी बच्ची को गंभीर दशा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उक्त गांव निवासी नवीन कुमार सिंह किसान हैं। शुक्रवार की शाम वह जमुनापुर बाजार से लाई और नमकीन खरीद कर लाया था।

तबीयत खराब होने के बाद एनटीपीसी अस्पताल लाई गई बच्चियों में दो की मौत हो गई।
ऊंचाहार के मिर्जा इनायतुल्लापुर मजरे दौलतपुर गांव में शनिवार की सुबह नमकीन खाने के बाद तीन सगी बहनों की तबीयत बिगड़ गई। 

शनिवार की सुबह बच्चियों के जागने पर उन्हें वही लाई नमकीन खाने के लिए दी गई। नाश्ता करने के थोड़ी देर बाद ही बेटी परी (9), निधि (7) और पीहू (5) की तबीयत बिगड़ गई। वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। घरवाले उन्हें अस्पताल ले गए, परंतु तब तक परी और पीहू की मौत हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button