तड़के दो घरों में चोरों ने बोला धावा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पलिया विरसिंहपुर गांव में चोरों ने दो घरों में धावा बोल दिया। लगभग 14 लाख रुपये कीमत के जेवर व नकदी बटोर ले गए। चेारी का पता लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस टीम ने पहुंच कर जायजा लिया। वहीं चोरी की घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश रहा।

यह है मामला
उक्त गांव निवासी पूर्व प्रधान रविशंकर सिंह के घर प्रथम तल पर बने कमरे में बाहर से ताला लगा था। चोर कमरे की पिछली खिड़की की जाली उखाड़ कर अंदर घुस आए और दरवाजे में अंदर से कुंडी लगाकर लगभग 12 लाख के जेवर और ₹60000 की नकदी निकाल ले गए ।पूर्व प्रधान के घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित आशीष सिंह के घर भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। यहां भी कमरे में बाहर से कुंडी लगी थी चोरों ने खिड़की की जाली उखाड़ दी और कमरे में घुसकर अंदर से कुंडी लगा ली। बक्सा व अलमारी में रखी लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवर व 12 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।