सृष्टि अपार्टमेंट में कुत्तों के झुंड ने युवक को दौड़ाया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में एक बार फिर स्ट्रीट डॉग्स के अटैक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि 6 से 7 कुत्ते युवक को दौड़ा रहे हैं। युवक अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है। लोगों के शोर मचाने पर कुत्ते वहां से भाग जाते हैं। पैर में काटने की वजह से युवक बुरी तरह से घायल हो जाता है। घरवाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। फिलहाल उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
सृष्टि अपार्टमेंट में मेंटेनेंस करने गया था युवक
मामला सृष्टि अपार्टमेंट का है। यहां पर निर्मल कुमार प्लंबर का काम करता है। निर्मल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को मैं अपार्टमेंट में मेंटेनेंस के काम से गया था। कुछ देर बाद काम निपटाकर वापस लौटा रहा था। तभी अपार्टमेंट के पार्क में 3-4 कुत्ते लेटे हुए थे। जबकि दो तीन कुत्ते उसी के पास बैठे थे।”
देखते ही कुत्तों के झुंड ने कर दिया हमला
निर्मल ने बताया, “मैं जैसे ही कुत्तों को देखने के लिए पीछे पलटा, तभी 6 से 7 कुत्ते उसके पीछे दौड़ पड़े। कुत्तों से बचने के लिए मैं बाहर की तरफ दौड़ा। 50 मीटर तक दौड़ लगाने के बाद भी कुत्तों ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। इसके बाद सभी ने मुझ पर हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोगों ने किसी तरह से कुत्तों को वहां से भगाया।वहीं, सृष्टि अपार्टमेंट में घटना के बाद से लोगों में दहशत है। अपार्टमेंट में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। करीब 1 महीने पहले सृष्टि अपार्टमेंट में 6 से ज्यादा कुत्तों ने एक लड़के पर हमला कर दिया। इस घटना में लड़का बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके शोर मचाने पर कुत्ते वहां से भाग गए थे।